
धुन- जो तुमको हो पसन्द वही काम करेंगे
करनी पे मेरी साँवरे मत ध्यान दीजिये
हे देव कर कृपा मेरा उद्धार कीजिये |
जागे हैं भाग्य मेरे , तेरे दर जो आ गया मैं
तुम देव ही दयालु , ये मान गया मैं
शर्मिन्दा हूँ सजा मुझे , जो चाहे दीजिये || १ ||
जैसा भी हूँ तुम्हारे , प्रभु सामने खड़ा हूँ
जीवन का मोल भूलकर , माया में मैं फँसा हूँ
दुर्बल हूँ हाथ थाम कर , मुझे पार कीजिये || २ ||
पतितों को करते पार तुम , कहता जहाँ ये सारा ,
मिलकर रहगा एक दिन , मेरी नाव को किनारा
" नन्दू " भरोसा आपका , मत देर कीजिये || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: