अधरों पे धर के बंसी , किसको लुभा रहे हो

अधरों पे धर के बंसी , किसको लुभा रहे हो



धुन- फूलों में सज रहे हो अधरों पे धर के बंसी , किसको लुभा रहे हो इतना बता दे मोहन , किसको लुभा रहे हो | बनकर तेरा दीवाना , तेरी याद में विचरता , तेरे लिये कन्हैया , ये दिल मेरा धड़कता , अच्छा नहीं जो प्यारे , नज़रें चुरा रहे हो || १ || एक बात पूछता हूँ , क्या मैं भी तुमको भाता , गर प्रेम है बराबर , फिर क्यूँ मुझे सताता , इतना ही कहदे मुझको , क्यूँ जुल्म ढा रहे हो || २ || तेरा रूप है निराला , तेरी शान है निराली , ये बागबाँ है तेरा , और तूँ ही इसका माली , " नन्दू " दया दिखा दे , क्यूँ भाव खा रहे हो || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

post written by:

Related Posts

0 Comments: