राधा राणी चान्द को टुकडो ,



धुन- होलिया में उड़े रे गुलाल

राधा राणी चान्द को टुकडो ,
कान्हो है राजकुमार
ई जोड़ी को जवाब नहीं |

श्याम वरण को श्याम बिहारी ,
गोरी गोरी राधा प्यारी ,
लेओ जी निजरां उतार || १ ||

राधा के बिन श्याम है आधो ,
निर्मल पावन प्रेम है साँचो ,
ज्यूँ जमुना की धार || २ ||

साँवलिया की मुरली बाजे ,
बरसाणे की छोरी नाचे ,
झूमे कदम की ड़ाल || ३ ||

" हर्ष " श्याम संग राधे राणी ,
ज्यूँ ठाकुर के संग ठकुराणी ,
दोन्या को रुत्बो अपार || ४ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''
 

Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने