Home
› There are no categories
आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी ,
आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी ,
मेरे प्राणो से प्यारे गोपाल जी |
मैं राह न जानूँ प्रेम की ,
साँवरिया चितचोर ,
कछु ऐसा संकेत वचो
मेरा होवे ह्रदय विभोर ,
बहे अँखियन रस धारा,
केशव कलिमल हरण नाथ ,
का मिले सहारा ||१||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Related Posts
तूँ है मेरे बचपन का , मीत मेरे साँवरिया धुन- तेरे मेरे होंठो पे तूँ है मेरे बचपन का , मीत मेरे साँवरिया , छोड़ मुझे तूँ क्यूँ गया , नटवर नागर…
धुन- ज़रा देर लगेगीजीवन बन जाना है , श्री श्यामधुन- ज़रा देर लगेगीजीवन बन जाना है , श्री श्याम चरण में दुनियाँ को आना है , श्री श्याम चरण में |बेचै…
ओ मुरली वाले तेरा मनमोहन है नामधुन- ओ बाबुल प्यारेओ मुरली वाले तेरा मनमोहन है नाम , तेरा खाटू में है धाम तेरा प्यारा लागे नाम हो |…
हमें तो जो भी दिया , श्याम बाबा ने दियाधुन- ना मुँह छुपा के जियाहमें तो जो भी दिया , श्याम बाबा ने दिया हमेशा आपके हाथों से , सर झुका के लि…
0 Comments: