आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी ,



आओ श्याम जी कन्हैया नंदलाल जी ,
मेरे प्राणो से प्यारे गोपाल जी |

मैं राह न जानूँ प्रेम की ,
साँवरिया चितचोर ,
कछु ऐसा संकेत वचो
मेरा होवे ह्रदय विभोर ,
बहे  अँखियन रस धारा,
केशव कलिमल हरण नाथ ,
का मिले सहारा  ||१||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Share your thoughts on Lord Krishna. Join the discussion! 🕉️💬🙏

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने