मत भूलो श्री श्याम नाम को ,

मत भूलो श्री श्याम नाम को ,




धुन- क्या मिलिये ऐसे लोगों मत भूलो श्री श्याम नाम को , जाना सागर पार है, जीवन है छोटी सी नैया , श्याम नाम पतवार है | लेकर प्रभु का नाम जगत में , कितनों ने भव पार किया , श्याम नाम की ज्योति ने कितने , जीवन गुलज़ार किया , स्वार्थ की दूनियाँ में अपना , ये सच्चा आधार है || १ || श्याम नाम के भजने का तो , कोई निशचित काल नहीं , जब भी मौका सुमरले , प्रभु सा दीन दयाल नहीं, प्रभु से जायदा प्रभु के नाम में , शक्ति की भरमार है || २ || जीवन नैया सौंप प्रभु को , तुम प्यारे अलमस्त बनो, शरणागत की हर पल रक्षा , करते बाबा श्याम सुनो, " नन्दू " अब किस बात का डरना , रक्षक जब सरकर है || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: