
धुन- हम तो तेरे आशिक हैं बरसो पुराने हम तो तेरे सेवक हैं बरसो पुराने , चाहे तूँ माने चाहे ना माने, दर पे चले आये हैं , तुझको रिझाने, चाहे तूँ थामे चाहे ना थामे | आये तेरे दर पे मनाने ,अरमां लेकर के , तुझमें खोकर के , ओ मेरे कान्हाँ आये तेरे चरणों में , सिर को झुकाने || १ || मीठे मीठे भजनों से तुझको,आज रिझायेंगे , अपना बनायेंगे , ओ मेरे कान्हाँ , भजनों की सौगात लाये , भेंट चढ़ाने || २ || महिमा तेरे नाम की बड़ी है, तू दिलवाला है , तू रखवाला है , ओ मेरे कान्हाँ , " हर्ष " हम तो आये हैं , बिगड़ी बनाने || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: