श्याम तेरा तो कोमल हृदय है

श्याम तेरा तो कोमल हृदय है



धुन-हम तुम्हें चाहते हैं ऐसे

श्याम तेरा तो कोमल हृदय है, मेरी सुनले अरज , खुदगरज की, चरण में विनय है | श्याम हमको कभी ना भुलाना, तेरे दर के सिवा , कोई दूजा ना अपना ठिकाना || १ || सदा रखना दया श्याम प्यारे, है भरोसा तेरा , दिन गुजरते हैं तेरे सहारे || २ || कौन अपना सिवा श्याम तेरे , सच्चा रिश्ता तेरा , झूठे रिश्ते जगत में घनेरे || ३ || तेरा रुतबा जगत में है भारी, धन्य धन्य हे प्रभु , तुम निभाते हो दिनों से यारी || ४ || श्याम तेरी शरण में है " बिन्नू " , दास पर गौर कर , हूँ तुम्हारा ही हे दीनबन्धु || ५ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: