
धुन-जन्म जन्म का साथ हो
जन्म जन्म का साथ हो , हमारा तुम्हारा-तुम्हारा हमारा , करेंगे सेवा हर जीवन में , पकड़ो हाथ हमारा | जब भी जन्म मिलेगा , सेवा करेंगे तेरी, करते हैं तुमसे वादा , शरण रहेंगे तेरी, हर जीवन में बनके साथी , देना साथ हमारा || १ || दुनियाँ बनाने वाले , ये सब तेरी माया, सूरज चाँद सितारे , सब कुछ तूने बनाया , फँस ना जाऊं माया में , दे आशीर्वाद तुम्हारा || २ || जब से होश सम्हाला , तब से हमने ये जाना, तेरी भक्ति ना मिले , जीवन व्यर्थ गवांना, " बनवारी " इन्सान जगत में , फिरता मारा मारा || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: