
धुन- ज़िन्दगी प्यार का गीत है साँवरा दीन का मीत है , इसकी चौखट पे आना पड़ेगा साँवरा सबकी सुनता यहाँ , आके सर को झुकाना पड़ेगा | कोई हारा हुआ है तो क्या , गम का मारा हुआ है तो क्या , ना है साथी कोई भी तो क्या , इसको साथी बनाना पड़ेगा || १ || सुनी काली अगर रात है , डरने की ना कोई बात है, ये तो हर पल तेरे साथ है , इस दिल से बुलाना पड़ेगा || २ || जिसकी आँखों में दुखड़े सजे , सारे अरमान दिल के बुझे , उसकी ऊँगली पकड़ को तुझे , " हर्ष " खाटू तो लाना पड़ेगा || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: