बस इतना ही काफी है , तुम याद हमें रखते

बस इतना ही काफी है , तुम याद हमें रखते



धुन- बस इतनी तमन्ना है

बस इतना ही काफी है , तुम याद हमें रखते, हम याद करें ना करे , तुम याद हमें रखते |

आभास है ये हमको , एहसास है ये हमको , तुम साथ हमारे हो , विस्वास है ये हमको , नन्हे बच्चों की तरह , तुम याद हमें रखते || १ ||

हम में ना कोई गुण है , अवगुण ही अवगुण है, सब खोटे ही कर्मो की , अन्तर में लगी घुण है, लायक तो नहीं तेरे , तुम याद हमें रखते || २ ||

संकट से बचाते हो , रोतों को हंसाते हो, कोई ना जान सके , किस रूप में आते हो, ये कम बड़ी बात नहीं , तुम याद हमें रखते || ३ ||

क्या हम गुणगान करें , महिमा का बखान करे, " बिन्नू " धन्य प्रभु तुमको , तुम याद हमें रखते || ४ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''






Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: