श्याम तुम्हारे साथ मनायें दिवाली का ये त्योंहार

श्याम तुम्हारे साथ मनायें दिवाली का ये त्योंहार






धुन- क्या मिलिये ऐसे लोगों से श्याम तुम्हारे साथ मनायें दिवाली का ये त्योंहार तुम से शुरू कर रहे नये वर्ष का कारोबार | तेरी गद्दी सबसे बड़ी है ग्रन्थ हमारे कहते हैं, रिद्धि सिद्धि शुभ लाभ तुम्हारी गद्दी में ही रहते हैं, दुनियाँ के कोने कोने में चलता है तेरा व्यपार || १ || मोटा कर्जा चढ़ा हुआ है श्याम तेरा मेरे ऊपर, क्या करवाऊं जमा तुम्हें मैं नये खाते के अवसर पर, नई बही में सबसे पहले लिख लो मेरी कलम उधार || २ || अच्छी साख बना रखी है तुमने अपने धंधे में, नटते नहीं तभी तो दाता हिम्मत है इस बंदे में, बेखटके की कह देता हूँ जो भी होती है दरकार || ३ || किरपा रखना मेरे महाजन खाता मेरा खुला रहे, तेरी गद्दी में " बिन्नू " का आना जाना बना रहे, चमक उठेगी मेरी किस्मत तुम बन जाओ साझेदार || ४ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: