
धुन- जो तुम को हो पसन्द श्याम को जो पसंद वही काम करेंगे, हम दिन हो चाहे रात तुझे श्याम जपेंगे | सीखा है हमने आपसे , हारे का साथ देना, भूलें जो अगर राह तो , हाथों को थाम लेना, हर वक़त श्याम आपका, ही ध्यान धरेंगे || १ || थामा ना होता हाथ तो , गिर जाते हम कभी के, इतना दिया है आपने आराम ज़िन्दगी में, हम ज़िन्दगी को आपका, इनाम कहेंगे || २ || चाहा है " हर्ष " आपको , चाहेंगे आपको ही, हर पल सलोने साँवरे , पूजेंगे आपको ही, सारे जहाँ में आपका, गुणगान करेंगे || ३ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: