
ज़िन्दगी में भरा इक नया रंग है
published on 23 सितंबर
leave a reply
धुन- ज़िन्दगी हर कदम एक नई जंग है
ज़िन्दगी में भरा इक नया रंग है, मैं अकेला नहीं , संवारा संग है |
तूँ ही तूँ समाया है , मेरे दिल में मेरे श्याम, तेरे नाम से मेरे , जीवन में आया आराम, देख मेरी ख़ुशी , ये जहाँ दंग है || १ ||
मैं और तूँ हो गये हैं , एक दुझे के मीत , रहते हैं अब मेरे , होंठो पे बस तेरे गीत , उठ रही दिल में ये , श्याम की तरंग है || २ ||
किस्मत से पाया है , लिले वाला तेरा साथ , " हर्ष " मेरे सर पे तूँ , रखना बाबा तेरा हाथ, साथ तेरा रहे , बस यही उमंग है || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
पता नहीं कैसे लग जाती है खबर
Next Post
आन बसो मन में घनश्याम
0 Comments: