
धुन- दिल नादां तुझे हुआ क्या है
श्याम चरणों में चित्त लगाना है, वही अब आखरी ठिकाना है |
मेरे दिल में वही समाये हैं, दिल अब चीर के दिखाना है || १ ||
मेरी शवाँसो में ये ही बसते हैं, भेंट शवाँसो की अब चढ़ाना है || २ ||
मेरी नज़रों में श्याम रहते हैं, श्याम को श्याम से मिलना है || ३ ||
" रवि " कहता की श्याम जीवन है, बाकी जीवन वहीँ बिताना है || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: