
राधे तेरे श्याम ने क्या जादू कर दिया,
मोहिनी अदाओं ने दीवाना कर दिया,
मोहे वश में साँवरिये ने ,
तेरे साँवारिये ने आज कर लिया |
मुख मण्डल की आभा न्यारी ,
बाँकी अदा पे मैं बलिहारी
सुन्दर सा ये रूप सलोना ,
वश में मनवा क्यूँकर हो ना || १ ||
अधरन पर मीठी मुस्काने ,
दास लगे हैं होश भुलाने,
भोली भाली चितवन प्यारी ,
आँखे मानो तीखी कटारी || २ ||
" हर्ष " जो देखा मन हरषाया ,
डूबके तुझमें क्या नहीं पाया,
रूप का अमृत पान किया है ,
इक पल में सौ साल जिया है || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: