
आया तेरे द्वारे दया कर सावरिया, दे दे थोडा प्यार दया कर सावरिया|
घुटक घुटक कर हार गया मे,शरण तिहारी आया हूँ, इस दर से ठुकरा न देना,जग की ठोकर खाया हूँ, करो सुनाई,श्याम कन्हाई,तेरा ही आधार ||1||
तेरे दरवाजे से कोई खाली कभी ना लौटा है, आज तेरे भंडार मे दाता,मेरे लिए क्यू टोटा है, करुणा सिंधु, दीन के बंधू,मेरी और निहार||2||
मुझ पर जो उपकार करोगे,भूल कभी न पावुंगा, गाँव गाँव और गली गली मे,तेरी ज्योत जगावुंगा, मिले सहारा श्याम तुम्हारा,जावू मे बलिहार||3||
"बिन्नू "को विश्वास है पक्का,श्याम कृपा बरसावोगे, मेरी इस खाली झोली मे, प्रेम के फूल गिरावोगे, है नंदनंदन तोड़ दे बंधन,सुनले करुण पुकार ||4||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: