
धुन- इन्ही लोगों ने
नैणां तुम्हारे जादुगारे साँवरिया प्यारे |
जी भर जिसने इनको निहारा, वो तो भये हैं मतवारे || १ ||
जो तेरे नयनों से नयना मिलाए , उनपे ज़ुल्म कर डारे || २ ||
पागल बनाने की इनमें कला है, ये मोटे मोटे कारे कारे || ३ ||
कितने ही इनसे घायल हुए हैं, खंजर सी दिल में उतारे || ४ ||
हमपे भी इनका जादू चलाओ " बिन्नू " का दिल ये पुकारे || ५ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: