थोडी किरपा करदे सावरा,तेरा मंदिर एक बनाये,

थोडी किरपा करदे सावरा,तेरा मंदिर एक बनाये,




तर्ज- थोडी किरपा करदे सावरा
थोडी किरपा करदे सावरा,तेरा मंदिर एक बनाये, उस मंदिर मे तुझे बिठाकर,तुझको श्याम रिझाये |

इस नगरी मे तेरे सेवक बहुत है, तेरे प्रेमियों को श्याम तेरी जरुरत है, सुख मे दुःख मे तुझको बाबा,साथ हमेशा पाए ||1||

जैसी बन पाये तेरी सेवा हम करेंगे, तुझसे ही श्याम सारी मन की कहेंगे, तन मन धन न्योछावर करदे,जो कुछ तू फरमाये ||2||

दीन दुखियो को सदा तेरा ही सहारा है, संकट की घडियो मे बाबा,तू ही राह दिखाये.||3||

तेरे भक्तो ने श्याम अर्जी लगायी है मंदिर बनवादे श्याम तेरी ही बडाई है भक्तजनों के साथ मै तेरा ,"बिन्नू" भी गुण गाये ||4||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: