मैं हूँ बालक नादान , तेरी महिमा ना जानी

मैं हूँ बालक नादान , तेरी महिमा ना जानी




धुन- मैं गलियों का राजा मैं हूँ बालक नादान , तेरी महिमा ना जानी मुझको गले लगाया , श्याम तेरी मेहरबानी | तुमने बदल डाला मेरी तक़दीर को , रंगों से भर डाला खाली तस्वीर को, बदल डाली तूने , मेरी ज़िन्दगानी || १ || तूँ है दयालु जग का रचैया , जिसकी भी नैया डूबी बने तूँ खिवैया , कथा तेरी गाते बाबा , ऋषि मुनी ज्ञानी || २ || मुझको सहारा तेरा मिला है, उझड़ा चमन मेरा फिर से खिला है, तेरी मेरी प्रीत बाबा , सदियों पुरानी || ३ || जबसे तूँ मेरे जीवन में आया , मैंने तो साथी बाबा तुझको बनाया, " अन्नू " की अखियाँ से बहता है पानी || ४ || .''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: