बदले अगर ये दुनियाँ , बदले अगर ज़माना

बदले अगर ये दुनियाँ , बदले अगर ज़माना



धुन- कितनी करे खुशामद

बदले अगर ये दुनियाँ , बदले अगर ज़माना परवाह नहीं है मुझको , बस तूँ बदल ना जाना |

तेरा ही है सहारा , तेरी ही आरज़ू है, मेरी ज़िन्दगी के मालिक , मुझे तेरी जुस्तुजू है, दामन कोई छुडाले , पर तूँ नहीं छुड़ाना || १ ||

शिकवा नहीं किसी से , ना मुझे कोई गिला है, बेरुखी उन्हें मुबारक , तेरा प्यार जो मिला है, नादान हूँ कन्हैया , नादान को निभाना || २ ||

ये करम है श्याम जग का , दिल से दुआ निकलती , गर बेरुखी ना करते , मुझे कैसे राह ये मिलती , तुझे देख मुस्कुराऊँ , तूँ भी देख मुस्कुराना || ३ ||

आँखों के अश्क बहकर , कहते मेरी कहानी, अपना लिया जो तुमने , प्रभु तेरी मेहरबानी , " नन्दू " दीदार मोहन , अब तो ज़रा दिखाना || ४ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: