गलियो में मेरी आजा, दिलदार यार प्यारे , मुखड़ा ज़रा दिखा जा, दिलदार यार प्यारे |

गलियो में मेरी आजा, दिलदार यार प्यारे , मुखड़ा ज़रा दिखा जा, दिलदार यार प्यारे |



गलियो में मेरी आजा, दिलदार यार प्यारे ,
मुखड़ा ज़रा दिखा जा, दिलदार यार प्यारे |

कब से भटक रहा हूँ, एक झलक तो दिखा जा,
प्यासे है नैना मेरे, मेरी प्यास तो बुझा जा,
नैना है मोटे मोटे, कजरारे न्यारे प्यारे,
दीवाना करके छोड़ा, दिलदार यार प्यारे ||1||

रो रो के तुमसे कहता, दिल का ये हाल मोहन,
ये सांस आखिरी है, सच मान ले ये मोहन,
कब तक बिसारेगा तू, मुझको तू ये बता रे
अब तो गले लगा ले, दिलदार यार प्यारे ||2||

सूरत ने गजब ढाया, जुल्फों ने सितम ढाया,
इसके बाद तूने नहीं, अपना मुझे बनाया,
चरणों की भक्ति देकर दिल में मुझे बिठा रे,
दिल में मेरे समां जा, दिलदार यार प्यारे ||3||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: