
धुन- तुम्हीं हो माता तुम्हीं पिता
मेरा ये जीवन तेरे हवाले हे श्याम बाबा , हे खाटू वाले |
हे भक्तवत्सल दया के सागर, इधर भी देखो नज़र उठा कर, अंधरे पथ में करो उजाले || १ ||
फँसी हुई है मेरी ये कश्ती, दिखो दो अपनी दया की हस्ती, भंवर से नैया तूँ ही निकाले || २ ||
तुम्हारे दर पर झुका ये मस्तक, हे मेरे स्वामी हे मेरे रक्षक , तुम्हीं हो बिगड़ी बनाने वाले || ३ ||
पड़ा है " बिन्नू " तेरी शरण में, तेरा भरोसा है श्याम मन में, चरण का चाकर मुझे बना ले || ४ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: