तुमने दिया जिसको सहारा , उसको मिला किनारा है

तुमने दिया जिसको सहारा , उसको मिला किनारा है



धुन- कस्मे वादे प्यार वफ़ा

तुमने दिया जिसको सहारा , उसको मिला किनारा है क्या कहना इसके जीवन का , उसके तो पौबारा है |

तुमने जिससे नज़र बदल ली , दुनियाँ उसकी बदल गई , तुमने जिसकी बाँह छोड़ दी , नैया उसकी डूब गई , तुम्हें भूल जो भजे जगत को , उसका कहाँ गुजारा है || १ ||

जी भजता है नाम तुम्हारा , वो मस्ती में रहता है, दुनियाँ उसको कुछ भी समझ ले , तूँ उसको खूब समझाता है, झुठी चमक से दूर रहे जो , वो तेरा लाड़ दुलारा है || २ ||

लेने परीझा तेरे भक्त की , ये जगवाले खड़े हुए , रकम रकम से उसे सताने , दुनियाँ वाले अड़े हुए , " नन्दू " बतादे श्याम जगत को , तूँ किसका रखवारा है || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: