
धुन- तुम्हीं मेरे मन्दिर
मेरी ज़िन्दगी को सम्हालो कन्हैया तुम्हारी ये नैया , तुम्हीं हो खिवैया |
न दूजा कोई जो किनारे लगाये, भँवर दिख रहे हैं कहीं फँस न जाये , सभी सँकटों से तुम्हीं हो बचईया || १ ||
तुम्हारे भरोसे जिसकी हो नौका, कभी आज तक तो खाया न धोका, चले आओ अब तो बिगड़ी बनईया || २ ||
तुम्हीं मेरे रक्षक तुम्हीं देवता हो, " बिन्नू " कहे तुम्हीं माता-पिता हो, तुम्हीं से है यारी तुम्हीं मेरे भईया || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: