
धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दगी देने वाले
नहीँ माँगते , तुमसे , कोई खज़ाना अपनी शरण में , हमें दो ठिकाना |
बिना माँगे तुमने , इतना दिया है, मेरी जार ख़ुशी को , पूरा किया है, नहीं मुझको अपने , दिल से भुलाना || १ ||
नहीं काम आते ये , रिश्ते ये नाते, जन्मों जन्म तक , कोई ना निभाते, ठुकराये दुनियाँ , पर तुम निभाना || २ ||
अगर मेरे मालिक , तूँ ना सम्हाले , तो जीना है फिर क्यों , वापस बुलाले, नहीं तो " पवन " पर , हँसेगा ज़माना || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: