
धुन- फिरकी वाली तूँ
बंसिवाले भक्तों के रखवाले हे खाटूवाले, नज़र थोड़ी डाल दे , खाली जाऊँगा नहीं दरबार से |
मुरली बजा के तूने दिल मेरा लूटा , ऐसा तुमने काम किया, तेरे भरोसे मैंने सब कुछ गंवाया , फिर भी ना तूँ ध्यान दिया, प्यारे प्यारे श्याम हमारे , छोड़ो ये नादानी || १ ||
वादा किया था तूने पिछले जन्म में , तेरे घर मैं आऊँगा , ऊँगली पकड़ कर चलना सिखाया , और कहीँ ना जाऊँगा , सब कुछ भूले श्याम हमारे , तुमको याद कराऊँ || २ ||
भक्तों का दिल घर तेरा मोहन , कैसे तुम इसे छोड़ोगे , " राधे " तुम्हारा दास पुराना , कैसे दिल को तोड़ोगे, दर्शन दे दो श्याम हमारे , ज़ीड पे आज अड़ा हूँ || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: