
धुन- जबसे देखा तुमको यारा
आज भी तेरे कल भी तेरे , जन्म जन्म तक कान्हाँ तेरे हम तेरे हैं , हम तेरे हैं , कान्हाँ हम तेरे हैं |
मोहन की बात क्या करें , यार ना ऐसा, दुनियाँ में ढूंढ़ आया , दिलदार ना ऐसा, तुमको कहते हैं , सबसे कहते हैं , कान्हाँ हम तेरे हैं || १ ||
मुझको समझ में आ गया , प्रेम का मतलब, पर ये समझ नहीं पाया , हो जाता है कब, तूँ भी सुनले ये , दुनियाँ सुनले ये , कान्हाँ हम तेरे हैं || २ ||
" बनवारी " हो ही जाता है , प्रेम का असर. कान्हाँ भी ढूंढता है , प्रेमियों का घर. जब से देखा है , दिल ये कहता है , कान्हाँ हम तेरे हैं || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
—
0 Comments: