
ओ लाज मेरी तुम रखियो सदा खाटू वाले
published on 26 September
leave a reply
धुन- ओ लाल मेरी
ओ लाज मेरी तुम रखियो सदा खाटू वाले, खेवनहार , लखदातार , तुम्हीं हो पालन हारे, तुम्हीं जग के रखवाले |
लाखों की तूने , बिगड़ी बनाई , अपने भगत की , करी है सुनाई , मुझ पर भी अपनी , रखियो नज़र खाटूवाले || १ ||
नरसी भगत की तूने , लाज बचाई , नानी बाई को तूने , चुनड़ी उढ़ाई, हम सब पर भी , करियो महर खाटूवाले || २ ||
जिसने तेरा , नाम लिया है ,, तुमने दामन , थाम लिया है " अन्नू " की भी , लेना खबर खाटूवाले || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
Previous Post
दुनियाँ में मेरा साथी तूँ है ,
0 Comments: