साँवरा पल में मान जाता-सुनके पुकार आता है

साँवरा पल में मान जाता-सुनके पुकार आता है







धुन- ज़िन्दगी इम्तहान लेती है


साँवरा पल में मान जाता-सुनके पुकार आता है |

हम बेखबर हैं इसको खबर है, अपने भगत पर इनकी नज़र है, प्रेमी से प्रेम ये बढ़ाता है-सुनके पुकार आता है || १ ||

हारे का ये ही साथी बना है, बुझते दीये की बाती बना है, भाव से इनको जो रिझाता है-सुनके पुकार आता है || २ ||

किस्मत से ज्यादा हमको दिया है, कैसे मैं बताऊँ क्या ना किया है, " श्याम " ने जोड़ा जबसे नाता है- सुनके पुकार आता है || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''

 
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: