हम हैं प्रेमी-श्याम बाबा-तेरे नाम के

हम हैं प्रेमी-श्याम बाबा-तेरे नाम के



धुन- हाय रे जोगी हम तो

हम हैं प्रेमी-श्याम बाबा-तेरे नाम के जाने तुझको-हो..जाने तुझको-खबर कब होगी |

अनजाने में मुरली वाले , कर बैठे नादानी पहले प्रीत बढ़ाकर , अब तुम करते आनाकानी || १ ||

किसी किसी दिन याद तुम्हारी , ज्यादा मुझे सताये ऐसा ना हो छलिये तुमको , आह मेरी लग जाये || २ ||

बात बात पे आँखों से आँसू , बहने लगे " बनवारी " हम तो लूट गये प्यार में तेरे , खुली न आँख तुम्हारी || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: