श्याम सुन्दर के बिना ,  कोई हमारा ही नहीं

श्याम सुन्दर के बिना , कोई हमारा ही नहीं



धुन- इस भरी दुनियाँ में

श्याम सुन्दर के बिना ,
कोई हमारा ही नहीं उस दयालु की दया ,
बिन तो गुजारा ही नहीं |

हम तो नमक चोर हैं, की उनको भूल बैठे हैं, उसने तो पल ले लिए ,
हमको बिसारा ही नहीं || १ ||

कौन कहता है की, फ़रियाद नहीं सुनता वो, वो तो सुनता है मगर ,
हमने पुकारा ही नहीं || २ ||

वो खिवाईया है तो, नैया को कोई डर ही नहीं, वो अगर रूठा तो कश्ती ,
को किनारा ही नहीं || ३ ||

''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: