खुश हो जाये गर साँवरा , हर ठाठ देता है
published on 26 September
leave a reply
धुन- उस बाँसुरी वाले की गोदी में सो जाऊँ
खुश हो जाये गर साँवरा , हर ठाठ देता है, ज्यादा उड़ने वालों के पर , काट देता है |
दर इसके प्रेम से जाना , श्रद्धा से शीश झुकाना, देखेगा नज़रें भरके , भर देगा तेरा खज़ाना, दुखियों को धन दौलत से , ये पाट देता है || १ ||
ऐसा न लखदातारी , खाटू नगरी इसे प्यारी, बेधड़क मनाले इसको , बनकर के प्रेम पुजारी, बनकर के साथी भक्तों को , ये प्यार देता है || २ ||
मेरा बाबा खाटूवाला , खोले किस्मत का ताला, जो शरण श्याम की जाता , नहीं खाली उसे लौटाता, भक्तों का दुखड़ा पल में , पहचान लेता है || ३ ||₹
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: