श्याम प्यारे को किसने सजाया

श्याम प्यारे को किसने सजाया



धुन- श्याम चूड़ी बेचने आया श्याम प्यारे को किसने सजाया , आज भक्तों के मन को भाया | श्याम ऐसे सजे , बनड़े से लगे , सिर प्यारा मुकुट सुहाया || १ || हार गल में पड़े , हीरे मोती जड़े , तारों से गगन चमकाया || २ || बागा केशरिया चम चम ज़री से करे , मेरा सोया भाग्य जगाया || ३ || टिका माथे पे हीरे का प्यारा सजे , जैसे चंदा ज़मीं पर आया || ४ || लागे ना नज़र , हमको फिकर , " श्याम सूंदर " ने टीका लगाया || ५ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: