साँवरे बीन तुम्हारे जी ना लगे
published on 26 September
leave a reply
धुन- साथीया नहीं जाना
साँवरे बिन तुम्हारे जी ना लगे, आओ पास हमारे , ये जी ना लगे |
भजन सुनाने , तुझको रिझाने , आया साँवरे तुम ना सुनो तो , किसको सुनाऊँ , बोलो साँवरे फीके साज हैं सारे , ये जी ना लगे || १ ||
भक्तों ने मिलकर , दर को सजाया प्यारे साँवरे चाँदनी कैसी बीन चंदा की प्यारे साँवरे फीके चाँद सितारे , ये जी ना लगे || २ ||
कुछ नहीं चाहूँ तुझसे ओ बाबा , बस आईये सामने मेरे बैठ के , श्याम मुस्कुराइये " नन्दू " प्रेम पुकारे , ये जी ना लगे || ३ ||
''जय श्री राधे कृष्णा ''
0 Comments: