श्याम सुन्दर हूँ शरण में

श्याम सुन्दर हूँ शरण में



धुन- श्याम धुन लागी रहे श्याम सुन्दर हूँ शरण में , सुध सम्हालो दास की | आप मेरे भाई बन्धु , आप ही पितु मात हो मेरे दिल में है लगन , प्रभु एक तेरे नाम की || १ || आप ही का है सहारा , इस भरे संसार में थाम लो पतवार मेरी , डगमगाती नाव की || २ || मेरी किस्मत को संवारो , आप ही के हाथ में आप तारो या ना तारो , ये है मर्जी आपकी || ३ || तेरो ही विशवास है और , तेरी आस " सुरेश " को ' श्याम मण्डल ' है तुम्हारा , करता पूजा आपकी || ४ || ''जय श्री राधे कृष्णा ''


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: