दर पे दीवाना खड़ा है देखले हो इनायत मुझपे मुझको देखले

दर पे दीवाना खड़ा है देखले हो इनायत मुझपे मुझको देखले



धुन- दिल के अरमां आँसुओ में

दर पे दीवाना खड़ा है देखले हो इनायत मुझपे मुझको देखले |

भाव दिल का आँखों से सब कह दिया घायल कलेजा दर पे तेरे रख दिया वक़्त है यारी पुरानी तोल ले || १ ||

रज तेरे चरणों को मस्तक पे धरूँ तेरी चौखट में सदा सिजदे करूँ मीठी नज़र से अब मुझको तूँ देखले || २ ||

मैंने सुना है दर तेरे जो आ गया इस जहाँ में वो तो सब कुछ पा गया " सुरेश " दिल से तार अब तो जोडले || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण 
 

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: