
तेरी बदल जाये तक़दीर
तू राधे राधे बोल जरा |
जब रटेगा तू राधे राधे ,
आएंगे श्याम भागे भागे ,
बंध जायेंगे प्रेम जंजीर ||१||
मुरली की तानों में राधे ,
मोहन के प्राणों में राधे ,
राधा आत्मा श्याम शरीर ||२||
राधे में श्याम की है शक्ति ,
करते जो राधे की भक्ति ,
हरें उनकी श्याम सब पीर ||३||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: