Home
› There are no categories
तेरी बदल जाये तक़दीर
published on 27 September
तेरी बदल जाये तक़दीर
तू राधे राधे बोल जरा |
जब रटेगा तू राधे राधे ,
आएंगे श्याम भागे भागे ,
बंध जायेंगे प्रेम जंजीर ||१||
मुरली की तानों में राधे ,
मोहन के प्राणों में राधे ,
राधा आत्मा श्याम शरीर ||२||
राधे में श्याम की है शक्ति ,
करते जो राधे की भक्ति ,
हरें उनकी श्याम सब पीर ||३||
जय श्री राधे कृष्ण
Related Posts
जब-जब तेरे चरणों की पैजनियाँ छन-छन करती |जब-जब तेरे चरणों की पैजनियाँ छन-छन करती |सब भक्तो के दिल की धडकन तब टन-टन करती ||दुनिया रहे तेरे पीछ…
मोहे अपने चरण को दास, किशोरी कर राखो,मोहे अपने चरण को दास,किशोरी कर राखो,अब और ना कोई आस सर्वेश्वरी शरण मेँ लीजो,सर्वेश्वर से यह कह …
इतनी कर दे दया श्री दामोदर, तेरे चरणों में जीवन बिताऊं.इतनी कर दे दया श्री दामोदर, तेरे चरणों में जीवन बिताऊंमैं रहु इस जगत में कही भी, तेरी चौखट को न भूल …
भज ले रे मन, गोपाल-गुना॥भज ले रे मन, गोपाल-गुना॥अधम तरे अधिकार भजन सूं, जोइ आये हरि-सरना।अबिसवास तो साखि बताऊं, अजामील गणिका…
0 Comments: