
धुन- मैं क्या करूँ राम मुझे
करदो बेड़ा पार मैं शरण में आ गया |
मैं दुखिया हूँ दिन मेरी छोटी सी पुकार है खाटू वाले श्याम तूँ तो बड़ा ही दातार है हरलो दुःख का भार , मैं शरण में आ गया || १ ||
बोलो दीनानाथ मेरी सुध क्यों बिसारी जैसा भी हूँ श्याम तेरे चरणों का भिखारी सुनलो कृष्ण मुरार , मैं शरण में आ गया || २ ||
ना जानूँ मैं तेरी आरती ना पूजा की रीत रे ना जानूँ सेवा और वन्दन मेरे मन के मीत रे होकर के लाचार , मैं शरण में आ गया || ३ ||
" बिन्नू " है चरणों का सेवक आया तेरे द्वारे रे नैया बिच भंवर में मेरी छूट गई पतवार रे सम्हाल्ल्यो पतवार , मैं शरण में आ गया || ४ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: