सांवरे थाम ले मेरा हाथ

सांवरे थाम ले मेरा हाथ





धुन- कन्हैया ले चल परली पार


सांवरे थाम ले मेरा हाथ -2 एक जनम नहीं जनम जनम तक , रहे ये अपना साथ हर दिन हर पल जीवन पथ पर होती रहे मुलाक़ात |

जब जब कोई विपदा आए , जब जब दिल मेरा घबराए तब तब अपनी प्रेम कृपा की , कर देना बरसात || १ ||

हाथ थाम जब श्याम चलाए , कैसे कोई ठोकर खाए गिरने से पहले ही सम्भालो , हमको दीनानाथ || २ ||

तेरे भरोसे अपनी नैया , तुही मेरा एक खीवैया " तेजु " श्याम भरोसे बैठे , छोड़ के सारी बात || ३ ||







जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: