
धुन- बहुत प्यार करते हैं
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम मर्जी है तेरी बाबा ख़ुशी दे या गम |
तेरा ही सुमिरन सदा हम करेंगे, सदा तेरी चौखट पे सजदे करेंगे, चाहे लाख ढाये कोई हमपे सितम || १ ||
महीमा निराली तेरे ठाठ निराले, मैं तो जनम से दाता तेरे हवाले, अहसान तेरा होगा सुधारो जनम || २ ||
दास " सुरेश " की है यही बस तमन्ना , मेरे हृदय आँगन में बस तुम ही रहना तेरा नाम लेते लेते निकले ये दम || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: