
धुन- एक बार आता है दिल
खाटू वालो श्याम का निराला दरबार देखा नहीं दुनियाँ में ऐसा दातार |
श्याम जैसा दानी होगा ना दुबारा आये जो शरण उसका बने रखवारा भक्ति करने वालों का ये भरे भण्डार || १ ||
सारी दुनियाँ में नाम हो गया है आया इसके पास काम हो गया है अपने भगत को करे ना इनकार || २ ||
जो भी माँगता है उसको दे रहा है जिसको भी देखो इसका नाम ले रहा है " बनवारी " जान गया सारा संसार || ३ ||
जय श्री राधे कृष्ण
0 Comments: