आ गया शरण में , मुझको अपनालो प्रभु

आ गया शरण में , मुझको अपनालो प्रभु





धुन- दिल दीवाना हो गया


आ गया शरण में , मुझको अपनालो प्रभु |


आज तक झूठे जग की , ठोकरें खाई बहुत गिरते पड़ते द्वार पहुँचा , मुझको सम्भालो प्रभु || १ ||

नाम तेरा सुनके आया , तूँ दयालु है बड़ा तेरा कोमल ह्रदय है , मुझको ना टालो प्रभु || २ ||

कितनों के जीवन सँवारे , तेरी करुणा दृष्टि ने एक नज़र मुझपे भी तेरे , प्यार की डालो प्रभु || ३ ||

" बिन्नू " की ये है तमन्ना , चरणों का चाकर बनूँ धन्य हो जाऊँगा मैं भी , सेवा करवालो प्रभु || ४ ||






जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: