खाटू वाले ने , पकड़ा है जबसे मेरा हाथ बदली ये दुनियाँ मेरी , बदले हालात ||

खाटू वाले ने , पकड़ा है जबसे मेरा हाथ बदली ये दुनियाँ मेरी , बदले हालात ||



धुन- किस्मत वालों को मिलता है

खाटू वाले ने , पकड़ा है जबसे मेरा हाथ बदली ये दुनियाँ मेरी , बदले हालात ||

याद है मुझको बीत गये वो दिन , श्याम बिताये थे जो तेरे बिन कुछ भी नहीं था बाबा मेरे पास , पर मुझको था तुमपे बड़ा विशवास कृपा की हो गई तेरी , मुझपे बरसात || १ ||

अब तो चिन्ता नहीं सताती है , मेरे संग हारे का साथी है सारे संकट ये हर लेता है , जीवन में आनंद भर देता है खुशियों की मेरे घर भी , आ गई बरसात || २ ||

कदम कदम पे राह दिखाता है , बुरे करम से मुझे बचाता है ऐसा तो दरबार नहीं देखा , पल में बदलता किस्मत की रेखा इतना किया है जितनी , ना थी औकात || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण


Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: