हे मात भवानी जो कृपा आप की होगी

हे मात भवानी जो कृपा आप की होगी



धुन- बीते हुए लम्हों की

हे मात भवानी जो कृपा आप की होगी बेटे से अपनी माँ की मुलाक़ात तो होगी |

खामोश ज़िन्दगी है , टूटे हैं सहारे क़दमों में बिछा देंगे माँ , तक़दीर के तारे टूटे हुए तारों की खनक , आप से होगी || १ ||

मझधार में है नैया , है दूर किनारा मैया तूँ लगा देना , कश्ती को किनारा मजबुर हो गया हूँ , जरा साथ तो देगी || २ ||

इस मन में रमी हो तुम , इस तन में रमी हो ढूँढू मैं कहाँ तुमको , कण कण में बसी हो अब तूँ ही बता " शंम्भू " से क्या बात न होगी || ३ ||


जय श्री राधे कृष्ण

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: