ओ साँवरे कन्हैया , मेरे साँवरे कन्हैया

ओ साँवरे कन्हैया , मेरे साँवरे कन्हैया



धुन- मेरे दिल में आज क्या है

ओ साँवरे कन्हैया , मेरे साँवरे कन्हैया
तेरे बिन कौन होगा , मेरी नाव का खिवैया |

मानूँ जनम जनम का , है कसूर श्याम प्यारे
कोई नहीं जहाँ में , कहते हैं ज़ख़्म सारे || १ ||

बनती बिगड़ती बातें , सब हाथ है तुम्हारे
विश्वास तेरा मोहन , मेरा दिल यही पुकारे || २ ||

इतनी ही आरज़ू है , हमको भुला ना देना
" ओम " टूटने लगे हैं , अब भी रुला ना देना || ३ ||

 जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णायसमर्पणं

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: