
तेरे बिन श्याम अब, रहा नहीं जाये,
दर्द जुदाई का, सहा नहीं जाये |
व्याकुल है मनवा,चैन नहीं है,
धड़कन ये दिल की बढ़ी जा रही है,
तुझ बिन धीरज, कौन बंधाये ||1||
सावन भादौ,बन गयी अखियाँ,
झलक दिखाके कहाँ,छुप गये छलिया,
प्रियतम प्यारे तेरी,याद सताये ||2 ||
कैसी ये तूने, रीत बनाई,
दिल अपना और प्रीत पराई,
क्या कहूँ कुछ भी,कहाँ नहीं जाये ||3 ||
"बिन्नू" ने तुमसे ही,जोड़ा है नाता,
गुण तेरे गाता, ये तो तुझको रिझाता,
तुझ से मिलन के, सपने सजाये || 4 ||
जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
0 Comments: