आना सुंदर श्याम, हमारे हरी किरतन में ।

आना सुंदर श्याम, हमारे हरी किरतन में ।



आना सुंदर श्याम, हमारे हरी किरतन में ।

आप भी आना संग राधे जी को लाना,
सुन्दर दरश दिखाना  ||1||

आप भी आना संग बंशी को लाना,
 मीठी तान सुनाना || 2 ||

आप भी आना संग गउअन को लाना,
आकर गोरस लुटाना  || 3 ||

आप भी आना संग ग्वालों को लाना,
माखन मिसरी चुराना  || 4 ||

आप भी आना संग सखियन को लाना,
 सुंदर रास रचाना  || 5 ||

आप भी आना संग दाऊजी को लाना,
दुष्टन को मार गिराना  || 6 ||

आप भी आना संग अर्जुन को लाना,
गीता ज्ञान सुनाना  || 7 ||

आप भी आना संग संतों को लाना,
भक्ति रस बरसाना  || 8 ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्
Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: