हर वक़्त श्याम तेरी , यादें सता रही है

हर वक़्त श्याम तेरी , यादें सता रही है



धुन- मेरा आपकी कृपा से

हर वक़्त श्याम तेरी , यादें सता रही है
रह रह के आँख मेरी , आँसू बहा रही है || टेर ||

मैं तो तड़फ रहा हूँ , दिल में उठी है हुकेँ
सीने में दर्द फैला , अग्नि लहू है फूँके
तिल तिल ये जान मेरी , स्वासें उड़ा रही है || १ ||

रातें की नींद खोई , दिन का भी चैन खोया
तेरी चाहतों में कान्हां , दिल मेरा कितना रोया
लम्बी जुदाई घेरी , विरहा जला रही है || २ ||

अपना मिलन साँवरिया , कब होगा ये तो बोलो
कानों में मेरे कान्हाँ , अमृत जरा सा घोलो
पूछे " रवि " है मेरी , क्या कुछ खता रही है || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: