राख भरोसा श्याम धणी का , काम तेरे ये आयेगा

राख भरोसा श्याम धणी का , काम तेरे ये आयेगा



धुन- चाँदी की दिवार ना तोड़ी

राख भरोसा श्याम धणी का , काम तेरे ये आयेगा
मतलब का बेदर्द ज़माना , काम तेरे क्या आयेगा |

दुःख के दिनों में क्या घबराना , सुख के दिन भी आयेंगे,
श्याम शरण में आज्या बन्दे , भाग्य तेरे भी चमकेंगे,
कल की चिन्ता छोड़ भजन कर , काम तेरा पट जायेगा || १ ||

जिन्हें भरोसा जगवालों पर , चिन्ता वो ही करते हैं,
देख भरोसा रखकर इन पर , चिन्ता खुद ये हरते हैं,
सौंप दे पहेदारी प्रभु को , चैन बहुत तूँ पायेगा || २ ||

सेठों का तो सेठ साँवरा , राजाओं का राजा है,
इनसे रोशन ये जग सारा , इनसे गाजा बाजा है,
दास " सुरेश " श्याम गुण गाले , बैठा मौज उड़ायेगा || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: