तेरे हवाले हूँ मुरली वाले

तेरे हवाले हूँ मुरली वाले



धुन- मुझे प्यार की ज़िन्दगी

तेरे हवाले हूँ मुरली वाले
तेरा ही सहारा है , बन्शी वाले || टेर ||

तीरे नज़र तूने , ऐसा चलाया
सारे जग को छोड़ , तुझको दिल मैं बिठाया
चाहे दूर करदे , चाहे पास बुलाले || १ ||

खाटू की गलियाँ , तेरा वो नज़ारा
दिलकश अदा पे तेरी , सब कुछ मैं हारा
सरताज मेरे मुझको , कलेजे लगाले || २ ||

खुलकर हकीकत मेरी , तुमको बताई
दीवाने " सुरेश " की बस , श्याम दवाई
जरा आज जी भर के , नैण मिलाले || ३ ||

जय श्री राधे कृष्ण
श्री कृष्णाय समर्पणम्

Previous Post
Next Post

post written by:

0 Comments: